
बीकानेर- पत्नी ने डिमांड पूरी नहीं की तो पति ने रचा ली दूसरी शादी, जानिए पूरी खबर






विवाहिता ने देहज प्रताड़ना का मामला करवाया दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़. श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ देहज प्रताड़ना व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सरस्वती कंवर पत्नी गोविंदसिंह पुत्री पदमसिंह जाति राजपूत निवासी मंगलपुरा लाडनू ने सोमवार को पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि चार साल पहले उसका विवाह श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गबास निवासी गोविंदसिंह के साथ हुआ था। उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान देहज भी दिया था। लेकिन उसका पति गोविंदसिंह पहले दिन से ही देहज को लेकर नाखुश था। उसके एक 15 माह का पुत्र भी है। आरोपी पति ने उससे एक लाख रुपये नगद व मोटरसाइकिल पीहर पक्ष के लाने की मांग करके उसे मनिसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपी ने एक लाख रुपये व बाइक नही देने पर दूसरी शादी करने ओर शादी के समय देहज में दिया हुआ स्त्रीधन देने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।


