
बीकानेर / 15 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराया तो लगेगा ब्याज-जुर्माना






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भारी वाहनों का कर 15 मार्च तक जमा करवाना होगा। कर जमा नहीं करवाने पर 1.5 प्रतिशत प्रतिमाह जुर्माना व ब्याज वसूला जाएगा। बीकानेर जिले में 20 हजार से अधिक भारी वाहनों से कर वसूला जाना है। इनमें से अभी तक आधे वाहनों ने भी टैक्स जमा नहीं कराया है ।
बीकानेर में पंजीकृत भारी वाहनों का वार्षिक कर वाहन स्वामी कार्यालय के खाते में ऑनलाइन अथवा कार्यालय में जमा कराएं, ताकि वाहन मालिकों को फिटनेस एवं वाहन से संबंधित कार्य करवाने में परेशानी न हो। परिवहन विभाग के अन्य कार्यालयों में बैलेंस मद में कर जमा करवाने पर वाहन मालिक को परेशानी उठानी पड़ेगी। कारण कि ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं होने वाहन का कर बकाया मानते हुए ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा।


