
बीकानेर: इस विभाग की कार्यवाही, मूंगफली, गोटा और जर्दा से भरे ट्रक किए जब्त






बीकानेर: इस विभाग की कार्यवाही, मूंगफली, गोटा और जर्दा से भरे ट्रक किए जब्त
बीकानेर। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (सीजीएसटी) के निवारक दल ने ई-वे बिल चेकिंग के दौरान दो दिनों में मूंगफली, गोटा एवं ज़र्दा से भरी गाड़ियों को जब्त किया। यह माल ई-वे बिल के बगैर ले जाया जा रहा था। सीजीएसटी अधिकारियों ने बिना कर चुकाए परिवहन किए जा रहे माल को जब्त कर करीब 7 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। सीजीएसटी के सहायक आयुक्त धर्मेंद्र उपाध्याय के निर्देशन में फ्लाइंग टीम में शामिल अधीक्षक अरविंद सिंह शेखावत, निरीक्षक मुकेश कुमार मीना, निमित मिश्रा एवं सागर सिंह इंदा, एचएच रमेश बोहरा ने ट्रकों को जब्त किया। अधिकारियों ने बताया की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


