प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे मिलेगा लाभ - Khulasa Online प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे मिलेगा लाभ - Khulasa Online

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली| केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को 75 हजार करोड़ की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 30 हजार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि योजना में निम्न आय और कम खपत वाले एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल फ्री लगाए जाएंगे। इन्हें हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। आय ज्यादा है तो सोलर प्लांट के लिए 78 हजार तक की सब्सिडी केंद्र देगा। इस स्कीम से 17 लाख नए जॉब आएंगे। हर जिले में एक मॉडल सौर गांव विकसित किए जाएगा। इसके अलावा, 1.26 लाख करोड़ में पहला कमर्शियल सेमीकंडक्टर फैब बनाया जाएगा। इसका निर्माण 100 दिन में शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि फैब टाटा और ताइवान की कंपनी पावरचिप बनाएगी। इसमें सालाना 300 करोड़ चिप बनेंगी। इसके अलावा दो और सेमीकंडक्टर यूनिट लगेंगी। इससे करीब 80 हजार नौकरियां आएंगी।

वो सब कुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी है।

सोलर स्कीम के लिए एप्लाई कैसे करें? pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं। एप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर के ऑप्शन पर क्लिक करें। रजिस्टेशन पेज खुलेगा। इस पर जानकारी भरें। फिर बिजली कंपनी से फिजीबिलिटी अप्रूवल मिलते ही रजिस्टर्ड वेंडर से संपर्क करें इंस्टॉलेशन के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करें मीटर लगने के बाद कंपनी की टीम निरीक्षण करेगी। कमीशनिंग सर्टिफिकेट देगी।

 सब्सिडी कैसे मिलेगी?
कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। 30 दिन में सब्सिडी आ जाएगी।

कितना खर्च आएगा?

 प्लांट    लागत                    सब्सिडी

3KW   1.45 लाख          78 हजार

2KW    1.10 लाख          60 हजार

1KW      50 हजार          30 हजार

लागत की शेष राशि के लिए 7% ब्याज दर पर बैंक लोन मिलेगा।
पैसा कैसे कमा सकेंगे? 3 केवी से रोज 12 यूनिट बिजली बनती है। इससे 360 यूनिट महीने में बनेंगी। बची यूनिट बिजली कंपनी को बेचकर 15 हजार तक कमा सकेंगे।

 एक करोड़ घर कैसे चुनेंगे?
सरकार ऐसे घर चुनेगी, जहां खपत 300 यूनिट से कम है। ऐसे परिवारों का एक रुपए नहीं लगेगा। कम आय वाले पीएम आवास वालों को जोड़ने पर विचार |

जो पहले से रजिस्टर्ड, उनका क्या?
13 फरवरी 24 के पहले रूफटॉप सोलर एप्लीकेशन देने वालों को नई स्कीम के तहत लाभ नहीं मिलेगा। पुरानी स्कीम का क्या होगा? पुरानी सेलर स्कीम जारी रहेगी। नई में 67% ज्यादा सब्सिडी है। पुरानी में 1 केवी पर 18 हजार, 2 केवी पर 36 हजार और 3 केवी पर 54 हजार सब्सिडी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26