
बीकानेर: नहर में बहकर आया कई दिनों पुराना शव, नहीं हुई पहचान





बीकानेर: नहर में बहकर आया कई दिनों पुराना शव, नहीं हुई पहचान
बीकानेर। पूगल के अमरपुरा गांव के पास आरडी 733 पर अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली है, जिसको पूगल पुलिस ने एसडीआरएफ टीम, नहर कर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। एएसआई रामदेव लीलावत ने बताया कि आरडी 750 हेड के चौकीदार प्रभु राम ने आरडी 733 पर अज्ञात लाश नहर में देखने की सूचना दी। मृतक की उम्र 55-60 साल लग रही है। उसके आए पैर की जांघ पर एक टैटू गुदा हुआ है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |