बीकानेर/ आधे शहर में जमकर बरसे बदरा, आधा रहा सूखा,देखें वीडियो - Khulasa Online बीकानेर/ आधे शहर में जमकर बरसे बदरा, आधा रहा सूखा,देखें वीडियो - Khulasa Online

बीकानेर/ आधे शहर में जमकर बरसे बदरा, आधा रहा सूखा,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के आधे शहर में जमकर बदरा बरसे। लेकिन आधा शहर सूखा ही रहा। कलेक्ट्रेट के पास झमाझम बारिश हुई और जस्सूसर गेट से मौसम विभाग मुरलीधर तक सूखा ही रहा। बारिश के बाद मौसम बदल गया है। पिछले कई दिनों से चल रही उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। कुछ देर की बारिश ने ही बीकानेर को तरबतर करते हुए सडक़ों को पानी से लबालब कर दिया है। हालात यह हुए कि कुछ एरिया में तो सडक़े लबालब हो गई और रास्ता जाम हो गया। दोपहर बाद हुई बारिश शहरी क्षेत्र में ही ज्यादा रही, गांवों में ज्यादा नहीं रही। शहर के भीतरी हिस्से में बारिश के बाद पानी बहता हुआ तेलीवाड़ा से केईएम रोड होते हुए कलक्टरी तक पहुंच गया। कचहरी परिसर के आसपास तो बारिश के कारण सडक़ों पर काफी पानी जमा हो गया। कलक्टर व एसपी कार्यालय के चारों और भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। वहीं कचहरी में वकीलों के बैठने के स्थान पर तो काफी पानी हो गया। वकीलों व टाइपिस्ट्स को अपनी जगह छोडऩी पड़ी। सूरसागर के आगे आज काफी पानी आ गया। सूरसागर के अंदर भी पानी गया है। उधर, गिन्नाणी में पानी भर गया। सडक़ों पर एक-एक फीट पानी आ गया। सूरसागर में पानी नहीं जाने के कारण गिन्नाणी में जल प्लावन के हालात बन जाते हैं। सीवरेज का पानी भी बाहर आ गया। जिससे समस्या दो गुनी हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26