Gold Silver

बीकानेर/ गौ-रैन बसेरा शुरू, हर ओर हो रही चर्चा

श्रीडूंगरगढ़ से संवाददाता भंवर लाल जोशी
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । सर्दी के मौसम में अमूमन सरकारी और जनसेवार्थ संस्थाओं के रैन बसेरे खुलने की खबरें आए दिन चारों ओर से देखने को मिलती है। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ऐसा रैनबसेरा शुरू हुआ है जिसकी चर्चा आज हर ओर हो रही है। कस्बे की बॉम्बे कॉलोनी, नेशनल हाइवे में सेवाभावी युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से बेसहारा गौवंश की सेवा के लिए गौ-रैन बसेरा शुरू किया गया है। रैन बसेरे में टेंट की सेवा जय श्रीकृष्णा टेंट हाउस के प्रदीप कुमार माली ने दी है और सांवरमल माली, देवकीनंदन शर्मा, बीरबल सुथार, रामलाल भाम्भू, श्यामसुंदर मारू, घनश्याम सुथार, कानाराम गोदारा, कालूराम सुथार आदि युवकों का सहयोग रहा है। रैन बसेरे का लोकार्पण सोमवार को पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद रजत आसोपा, गोपाल छापोला विक्रमसिंह शेखावत आदि ने किया। सभी ने इस कार्य को प्रेरणीय बताया। रैन बसेरे में वहां आसपास के बेसहारा गौवंश के चारे, पानी, छाया ओर सर्दी से बचाव की व्यवस्था की गई है।

Join Whatsapp 26