
बीकानेर से खबर- अवैध सब्जी गाड़ी की भरमार, उल्टे पांव वापस लौटी टीम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अतिक्रमण हटाने गई देशनोक पालिका टीम उल्टे पांव वापस लौटी। दरअसल, व्यापारियों के विरोध के चलते पालिका टीम को वापस लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार देशनोक सदर बाजार में लंबे समय से अवैध सब्जी गाड़ी की भरमार है। ऐसे में बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए आज पालिका टीम मौके पर पहुंची। यहां व्यापारियों के विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। अब पालिका प्रशासन पर राजनीतिक दुर्भावना का भी आरोप लगाया जा रहा है।
