JEE मेंस रजिस्‍ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब 5 तक कर सकेंगे आवेदन - Khulasa Online JEE मेंस रजिस्‍ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब 5 तक कर सकेंगे आवेदन - Khulasa Online

JEE मेंस रजिस्‍ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब 5 तक कर सकेंगे आवेदन

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेंस ​​​​​के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 5 दिन तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब मेन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 5 अप्रैल की रात 12 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अप्रैल और मई 2022 में जेईई मेंस की परीक्षा ली जाएगी।

कब-कब होंगी परीक्षाएं
जेईई मेंस पेपर-1 का आयोजन 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। पेपर – 2 का आयोजन 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। जयपुर समेत प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर यह परीक्षा होगी।

रजिस्ट्रेशन शेड्यूल
जेईई मेंस मई 2022 एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 08 अप्रैल से 03 मई 2022 तक चलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26