
बीकानेर/ जबरन युवती को उठा ले गए, विरोध किया तो परिवार वालों के साथ की मारपीट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत थाने में युवती को उठा ले जाने और परिवार वालों के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए परिवादी ने मांगूसिंह,पृथ्वीसिंह,मुकेश जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के घर पर 11 जनवरी की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर जबरदस्ती उसके घर में प्रवेश किया। इस दौरान आरेापियों ने गाली गलौच की। जब प्रार्थी के परिजनों ने गाली गलौच करने से रोकने का प्रयास किया तो आरोपी आग बबूला हो गए। इसी दौरान आरोपियों ने जबरदस्ती करते हुए प्रार्थी की बहन को उठाकर ले गए और परिवार वालों के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

