
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : आया था चोरी करने , महिला चिल्लाई तो किया बलात्कार



खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले घर में चोरी करने आया एक व्यक्ति ने घर में महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चोरी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि 13 जनवरी की शाम को वह पड़ोस में अपनी सास के घर गई थी। जब वह वापिस आई तो नवीन पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी पलाना तिजोरी से 50 हजार रुपए व जेवरात चुरा रहा था। जब उसने शोर-शराबा किया तो आरोपी नवीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले को लेकर देशनोक पुलिस ने आरोपी नवीन पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी पलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

