
बीकानेर : पहले पथराव फिर छेड़छाड़, सात गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, कोलायत/बीकानेर (अमित कुमार भोजक) । पुरानी रंजिश को लेकर कांजर बस्ती में पथराव हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विकास बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा शांति व्यवस्था कायम की।
कोलायत सीआई विकास बिश्नोई के अनुसार कांजर बस्ती निवासी जितेन्द्र कांजर ने बताया कि रविवार को वह अपने परिवार के साथ घर पर बैठा था। इस दौरान दोपहर 2.30 बजे किरताराम, महेंद्र, मुकेश, जितेंद्र, संजय, मनोज, सशक्त, रॉकी, आकाश, कर्ण समेत 30 लोगो एकराय होकर पहुंचे तथा मारपीट करने लगे। आरोपी ने घर पर पथराव किया। इसके बाद लाठी व सरियों से मारपीट की। आरोपी जबरन घर मे घुस गए तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लज्जाभंग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचते ही आरोपी भाग गए। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आरोपियों का पीछा कर शांतिभंग के आरोप में अशोक, मनोज, ख्यालीराम, सुरेश, चंदुराम, घमाराम, अशोक आदि को गिरफ्तार किया।


