ब्रेकिंग : रविवार को राहत, सभी 1455 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव, कलेक्टर गौतम ने दी जानकारी - Khulasa Online ब्रेकिंग : रविवार को राहत, सभी 1455 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव, कलेक्टर गौतम ने दी जानकारी - Khulasa Online

ब्रेकिंग : रविवार को राहत, सभी 1455 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव, कलेक्टर गौतम ने दी जानकारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रविवार को लिए गए सभी 1455 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें सर्वाधिक 1033 सैंपल बीकानेर सेंट्रल जेल से लिए गए , इन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई ।
पिछले कुछ दिनों में जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों तथा रैंडम आधार पर 1455 लोगों के सैंपल लिए गए।जांच के बाद इन सभी सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जल्द से जल्द ट्रसिंग कर सैंपल इकट्ठे किए गए। गौतम ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के डी वार्ड तथा टीबीएच से 104 सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही। इसी प्रकार मिलट्री हॉस्पिटल बीकानेर से लिया गया एक सैंपल भी जांच के बाद निगेटिव आया है। खाजूवाला से संक्रमित पाए गए व्यक्ति की संपर्क में आए 317 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

बीकानेर सेंट्रल जेल से लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव
गौतम ने बताया कि बीकानेर सेंट्रल जेल में 1033 सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट जांच के बाद नेगेटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है । साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि संक्रमित के संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति की पहचान करते हुए जल्द से जल्द सैंपल लिए जाएं और जांच के लिए भेजें ताकि कम्युनिटी स्प्रेड से बचा जा सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26