
बीकानेर/ फायर कर बस रूकवाई फिर युवक पर किया जानलेवा हमला, एक और आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फायर कर बस रूकवाकर युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में देशनोक पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार विश्रोई को गिरफ्तार किया है। जिसमें डीएसटी के दीपक यादव और हैड कांस्टेबल लखविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मामले में पुलिस पहले ही तोलाराम,बजरंग को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। बता दें कि 24 जुलाई को परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आज सुबह वह बस से बीकानेर जा रहा था। इसी दौरान पलाना से बीकानेर के बीच में आधा दर्जन लोगों ने कैंपर गाड़ी को बस के आगे लगाया और गाड़ी को रूकवा लिया। जिसके बाद आरेापियों ने प्रार्थी को बस से नीचे उतारा और बेसबॉल,घण,रॉड से हमला कर दिया और जान से मारने की नियत से चोटें पहुंचायी। इस दौरान आरोपियों ने फायङ्क्षरग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।


