बीकानेर- जमीन विवाद को लेकर मारपीट, परस्पर मामले दर्ज

बीकानेर- जमीन विवाद को लेकर मारपीट, परस्पर मामले दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीन विवाद को लेकर नुकसान पहुंचाने व मारपीट करने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ व जसरासर पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। धोलिय निवासी महिला ने शंकरलाल नायक के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि रविवार रात्रि 11 बजे आरोपी उसके खेत में जबरन घुसे और मारपीट की तथा लज्जा भंग करने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर जसरासर पुलिस ने कुशलाराम जाट की रिपोर्ट पर परमाराम, पूर्णाराम, रोहतकराम, ओमप्रकाश मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी ने मामले में बताया कि उसका खेत पटवारी से पैमाईश कराया हुआ है। आरोपियों ने 29 जुलाई की रात्रि 12 बजे खेत में फसल के ऊपर बिजाई कर दी। उधर जसरासर पुलिस ने रामनारायण विश्नोई िनवासी कुचौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी ने मामले में बताया कि 10 अगस्त को सुबह 9 बजे आरोपी ने घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और लज्जा भंग की तथा तारबंदी तोड़ दी तथा पट्टियां चुराकर ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |