बीकानेर- जानलेवा हमले में फरार चल रहे चार अपराधी गिरफ्तार - Khulasa Online बीकानेर- जानलेवा हमले में फरार चल रहे चार अपराधी गिरफ्तार - Khulasa Online

बीकानेर- जानलेवा हमले में फरार चल रहे चार अपराधी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध शराब तस्करी व जानलेवा हमले में फरार चल रहे चार मुल्जिमों को नाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त आरोपित वांछित अपराधियों महेन्द्र ंिसह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी जयमलसर पीएस नाल, बीकानेर, विक्रम सिंह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी जयमलसर पीएस नाल, बीकानेर, श्रवण कुमार पुत्र श्री विशनलाल जाति मोदी उम्र 19 साल निवासी सुरजडा पीएस गजनेर जिला बीकानेर, बीरबल ंिसह पुत्र तेजमाल सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल नाल बड़ी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश के आदेशानुसार आरोपितों को जेल भिजवा दिया गया।

यह है पूरा मामला
31.07.2019 को प्रार्थी देवेन्द्र सिह पुत्र किशन सिंह भाटी निवासी जयमलसर ने रिपोर्ट दी कि दो दिन से गुम हुई भैस को अपनी अल्टो गाडी लेकर ढूढ रहे थे। तभी सामने से पिकअप गाडी मे सवार होरक महेन्द्र सिह पुत्र ओम सिंह, विक्रम सिंह पुत्र ओमसिह, बिरवल सिंह पुत्र तेजमाल सिह ( नाल ), श्रवण मोदी पुत्र विशनलाल मोदी व दो अन्य आए और मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी गाडी को टकर मारी। टकर लगते ही मै तुरन्त फाटक खोलकर कूद गया जिससे नीचे गिर गया गिरने से मेरे शरीर पर चोट भी लगी है। मेरे नीचे गिरते ही उन्होने मेरे उपर गाडी चढाने की मेरे उपर गडी चढाने की कोशिश भी की लेकिन मै पलटी खाकर साईड मै हो गया। सडक किनारे खडा होने की वजह से मेरी जान बच गई औ मै पलटी खाकर गढे मे से उठकर मै तुरन्त भाग गया उन्होने मेरे पीछे भी गाडी भगाई परन्तु रास्ता सही नही होने व झाडियो की वजह से मै छुपकर निकल भागा। फिर विक्रम सिंह ने कैम्पर गाडी मे से दारु (शराब) की पेटीया उतारकर अल्टो गाडी मे रखी और फिर सभी लोगो ने कैम्पर गाडी मै से सरिये व डन्डे उतारकर गाडी के सभी शीशे तोड दिए जिनके निशान गाडी के शीशो पर स्पष्ट नजर आ रहे है। तथा उसके बाद उन्होने कैम्पर गाडी से अल्टो कार को टकरे मार मार कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नंबरं 109 दिनांक 01.08.2019 जुर्म धारा 323, 341, 143, 427, 308 भादस व 19/54 राजव्म् आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर तफ्तीश सुपुर्द रामदेव हैड कानि 16 के की गई। दौराने अनुसंधान  रामदेव हैड कानि ने उक्त प्रकरण में फरार चल रहे वांछित अपराधियों महेन्द्र ंिसह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी जयमलसर पीएस नाल, बीकानेर, विक्रम सिंह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी जयमलसर पीएस नाल, बीकानेर, श्रवण कुमार पुत्र श्री विशनलाल जाति मोदी उम्र 19 साल निवासी सुरजडा पीएस गजनेर जिला बीकानेर, बीरबल ंिसह पुत्र तेजमाल सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल नाल बडी पीएस नाल, बीकानेर को दिनंाक 19.09.2019 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनंाक 20.08.2019 को पेश न्यायालय किया जाकर जेसी करवाया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26