Gold Silver

बीकानेर/ पांचवीं बोर्ड एग्जाम कल से, सेंटर पर उठ रहे सवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के करीब बारह लाख स्टूडेंट्स बुधवार से पांचवीं बोर्ड एग्जाम देंगे।   बुधवार से फिर एग्जाम शुरू हो रहे हैं जबकि अंतिम पेपर सत्रह मई को होगा। पहली बार पांचवीं बोर्ड एग्जाम में दो पेपर के बीच काफी ज्यादा गेप दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने पांचवीं बोर्ड का नया टाइम टेबल बनाते वक्त हर एग्जाम में पांच से सात दिन का अंतराल तय कर दिया। इससे स्टूडेंट्स के एग्जाम का पीरियड काफी लंबा हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स को दूसरे सेंटर पर भेजकर एग्जाम देने की सरकारी नीति पर सवाल उठ रहे हैं। तेज गर्मी के चलते इन स्टूडेंट्स को अपने घरों से कई किलोमीटर दूर सरकारी स्कूल में ही एग्जाम देना होता है। प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूल में जमीन पर बैठकर एग्जाम देना पड़ता है। ऐसे में इन बच्चों को स्कूल में ही एग्जाम दिलाने की मांग अर्से से उठ रही है लेकिन शिक्षा विभाग इस पर काम नहीं कर रहा।

Join Whatsapp 26