
बीकानेर : पिता हुए गायब, बेटा पहुंचा कोटगेट थाने






– गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। साहब मेरे पिताजी कल घर से निकले थे, अभी तक घर नहीं आए है। आस-पास व रिश्तेदारों से पता किया फिर भी पता नहीं चला है। अब आप ढू़ंढने में मदद कीजिए। यह गुहार प्रेम पुत्र जगदीश मारू ने कोटगेट थाने में थानाधिकारी से लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जदगीश प्रसाद मारू जो मित्तल स्टूडियों में कार्य करते है। कल सुबह घर से स्टूडियो जाने का कहकर निकले जो अभी तक घर नहीं लौटे। ऐसे में जगदीश प्रसाद के बेटे प्रेम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


