
बीकानेर : अचीवर एकेडमी में छात्र को पीटा, बह निकला खून, मैनेजमेंट टीम फेल



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के अचीवर एकेडमी संस्थान में एकेडमी के चार पांच छात्रों ने नाबालिग छात्र के साथ मारपीट की। मारपीट से बालक के सर से खून निकलने लगा तब मैनजमेंट टीम को पता चला।
यह मामला मामला थाने पहुंचा है। थानाधिकारी गोविंदसिह से मिली जानकारी के अनुसार अचीवर एकेडमी के एक नाबालिग छात्र को उसकी एकेडमी के अन्य 4-5 बालकों ने पीटा है। बताया जा रहा है कि घटना में बालक के सर पर चोट लगी। पीडि़त छात्र ने पुलिस को बताया है कि आरोपी बालक उससे जलन रखते हैं। तथा रास्ते में बाइक रुकवाकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

