
इस हालात में कैसे खेलेगा इंडिया और आगे बढ़ेगा बीकाणा, देखें वीडियो






-कुशाल सिंह मेडतियां
बीकानेर। एक तरफ जहाँ सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलों के आयोजन कर रही है साथ ही स्वछता अभियान चला रही है। वही दूसरी शहर के सबसे बड़े डॉ करणी सिंह स्टेडियम के हालात कुछ अलग ही नजर आ रहे। स्टेडियम के अंदर मुख्य द्वार के पास गंदगी पड़ी है वही स्टेडियम के अंदर कंटीली झाड़ियां भी है। इन झाड़ियों की वजह से स्टेडियम में सुबह आने वाले खिलाडियों को अभ्यास करने में दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा शौचालय की भी कमी है। इस वजह से खिलाडियों को काफी दिक्कत होती है। वही स्टेडियम में किसी भी तरह के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गयी है। कुछ दिन बाद ही स्टेडियम में 26 जनवरी पर कार्यक्रम आयोजित होना है।
टूटा हुआ है ट्रैक
सुबह-सुबह यहाँ बड़ी संख्या में खिलाडी व तैयारी करने वाले स्टूडेंट यहाँ रनिंग करने के लिए आते है। लेकिन यहाँ के हालात यह की यहाँ स्थित रनिंग ट्रैक ही टूटा पड़ा है। जिसके चलते धावक को दौड़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वह दौड़ने के लिए कहा जाए।
कुछ दिन पहले ही हुई थी सफाई
पिछले दिनों यहाँ हुए कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलकर सफाई करवाई गयी थी।
जहाँ जगह मिली वहां बनाया विकेट
स्टेडियम में में प्रॉपर कोई भी क्रिकेट ग्राउंड नहीं है लेकिन यहाँ आसपास के लोग क्रिकेट खेलने आते है। वह जहाँ भी जगह मिलती है वहां ईंटों का विकेट बनाकर खेलना शुरू कर देते है। स्टेडियम में हाल ही में नए बने बास्केट बॉल कोर्ट में भी युवक क्रिकेट खेलते नजर आते है। स्टेडियम में सिक्योरिटी नहीं होने की वजह से इनकों कोई कहने सुनने वाला भी नहीं है। जिसके चलते यहाँ राष्ट्रीय स्तर के खेलों की तैयारी करने आने वाले खिलाडियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सिक्योरिटी नहीं है
स्टेडियम में पानी की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही यहाँ सिक्योरटी की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण यहाँ असामाजित तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है जो यहाँ लगे सामान को काफी नुक्सान पहुंचाते है।
दानवीर सिंह,पूर्व कप्तान राजस्थान बास्केट बॉल टीम
VIDEO-


