जलदाय विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 262 इंजीनियर्स के किये तबादले - Khulasa Online जलदाय विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 262 इंजीनियर्स के किये तबादले - Khulasa Online

जलदाय विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 262 इंजीनियर्स के किये तबादले

जयपुर। स्थानीय निकाय चुनावों की आचार संहिता के मद्देनजर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (क्क॥श्वष्ठ) में नये साल से पहले बड़े पैमाने पर इंजीनियर्स के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं. जलदाय विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता स्तर के 262 अधिकारियों की गुरुवार देर रात तबादला सूची जारी की गई है. चुनावों को देखते हुये ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगने से ठीक पहले हुए इन तबादलों से जलदाय विभाग की प्रशासनिक सर्जरी माना जा रहा है.
अलवर एनसीआर क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भगवान सहाय मीणा का तबादला जयपुर किया गया है. जबकि भगवान सहाय मीणा की जगह अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित किशोर करोल को अलवर एनसीआर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बड़ी संख्या में विभाग के अधीक्षण अभियंताओं के तबादले किए गए हैं. नए साल में अधीक्षण अभियंता महेन्द्र प्रसाद सोनी को नागौर, जगत तिवाड़ी को डूंगरपुर, उदयभान माहेश्वरी को नागौर, अजय एरन को झालावाड़, सुरेश जैन को बाड़मेर, विपिन जैन को उदयपुर, विनोद भारती को पोकरण जैसलमेर, जगदीश व्यास को जोधपुर, मकेश गोयल को अलवर, मुकेश बंसल को जयपुर, राजेश लुहाडिय़ा को सिरोही, राजीव गुर्थु को चित्तौडग़ढ, प्रद्मुमन कुमार को बारां और मोहनलाल सैनी को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
72 अधिशाषी अभियंता बदले
जयपुर के विद्याधर नगर में फिर से अधिशाषी अभियंता पवन अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है. जबकि सिविल लाइन अधिशाषी अभियंता विशाल सक्सेना का स्थानांतरण शाहपुरा अधिशाषी अभियंता के पद पर कर दिया गया है. गुरुवार देर रात जारी किए गए इन तबादला आदेशों में 72 अधिशाषी अभियंताओं के तबादले किए गए हैं. वहीं 132 सहायक अभियंता और 182 कनिष्ठ अभियंताओं के ट्रांसफर-पोस्टिंग आदेश जारी हुए हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26