
बीकानेर / एग्जाम सेंटर वाले स्कूल्स में शनिवार को छुट्टी की घोषणा, आदेश जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (D.El.Ed.) एग्जाम शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एग्जाम सेंटर वाले स्कूल्स में शनिवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है।
पुराने बीएसएटीसी को पिछले कुछ सालों से D.El.Ed. नाम दिया गया है। राज्यभर के तीन सौ से ज्यादा कॉलेज में इस एग्जाम के माध्यम से स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। सीनियर सैकंडरी पास स्टूडेंट्स इस एग्जाम में हिस्सा ले रहे हैं। एग्जाम के लिए प्रदेशभर में पांच सौ तीस सेंटर बनाए गए हैं। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स शामिल है। इन स्कूल्स के टीचर्स को ही एग्जाम में परीक्षक बनाया गया है। ऐसे में स्कूल में पूरी तरह अवकाश रहेगा।


