बहनों को गुड टच बैड टच के बारे में दी जानकारी - Khulasa Online बहनों को गुड टच बैड टच के बारे में दी जानकारी - Khulasa Online

बहनों को गुड टच बैड टच के बारे में दी जानकारी

बीकानेर। स्वाश्रीय महिला सेवा संघ राजस्थान की ओर से नवनीति कार्यक्रम के अंतर्गत बहनों के अधिकार पर सेशन हुआ इसमें श्रीमती किरण गौड़ सदस्य किशोर न्यायपीठ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।
इसमें श्रीमती किरण गौड़ ( मजिस्ट्रेट )ने बहनों को एक हेल्प लाईन नम्बर दिया है जिसमें हमें कभी भी परेशानी आए तो शिकायत कर सकते हैं गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया 18 वर्ष से कम बच्चों के साथ होने वाले शोषण की भी जानकारी दी फिर युवा बहनों से प्रश्न पूछने हेतु खुला मंच रखा बहनों ने प्रश्न किए और किरण गौड़ ने सभी के उत्तर देकर संतुष्ट किया । इसी के साथ
युवा बहनों को प्रमाण पत्र व शिल्ड प्रदान की और उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के अन्त में स्वाश्रयी महिला सेवा संघ की श्रीमती आशा नैनवाल व समीक्षा बेन व समस्त स्टाफ के द्वारा किरण गौड़ को भेंट देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में 40 युवा बहने उपस्थित थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26