
बीकानेर/ देवीसिंह भाटी का आंदोलन शुरू, लूणकरणसर में समर्थकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन





लोकेश कुमार बोहरा
खुलासा न्यूज़ लुणकनसर । मगरे के शेर देवी सिंह भाटी के गौचर भूमि के धरने के समर्थन में लुणकनसर के अंदर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और भाटी के धरने का समर्थन किया। राजस्थान सरकार द्वारा गौचर भूमि में आवासीय पट्टे जारी करने के आदेश के विरोध में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के आह्वान आज एक गौ प्रेमी प्रतिनिधि मंडल ने उप खंड अधिकारी को ज्ञापन विरोध दर्ज करवाया तथा पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के धरने का समर्थन किया । ज्ञापन देने वालों में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भंवर लाल जांगिड़ ,पूर्व प्रधान संतदास स्वामी ,समाज सेवी संतराम भोभरिया , ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मदन दास स्वामी ,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मुंड ,मुकेश पुनिया,वीरप्रताप सिंह ,राजकुमार गोदारा सहित गौ प्रेमी शामिल थे ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |