बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, बीकानेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत - Khulasa Online बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, बीकानेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत - Khulasa Online

बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, बीकानेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 71 वीं नेशनल जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग जो कि इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित हुई। राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बालक वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ को 82-59 से एकतरफा पराजित कर 24 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं बालिकाएँ फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पंजाब से 59- 54 से हारी व प्रतियोगिता के इतिहास में प्रथम बार सिल्वर मेडल प्राप्त कर इतिहास रचा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बीकानेर में प्रथम बार राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था उसमें से चयनित खिलाडय़िों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर अपने खेल का दमकम दिखाया बालक वर्ग की टीम के मैनेजर प्रभु सिंह बीका तथा बालिका वर्ग की टीम सदस्य प्रियंका कवर के बीकानेर पहुंचने पर जिला बास्केटबॉल संघ कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक फुसाराम भादू, शिव कुमार दाधीच, नरेंद्र गहलोत,भैरव रतन पुरोहित, अनिल तवर, मनोज तिवारी, संपत राठौड़, निशु लिंबा, ओम प्रकाश डूडी, भगवान सिंह,गोरव गहलोत, राजवीर सिंह, विष्णु पडिहार,गौरव शर्मा, दिव्य मानसिंह आदि खिलाडय़िों ने रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर मिठाई खिला खिलाडय़िों का स्वागत किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26