बीकानेर: कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत - Khulasa Online बीकानेर: कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत - Khulasa Online

बीकानेर: कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर कोरोना न केवल बढ़ रहा है वरन यह जानलेवा भी हो गया है। बीती रात को नोखा की एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हुई जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। यह जांच भी मृतका के नेत्रदान करवाने से पहले करवाई गई थी। ऐसे में आशंका यह भी है कि जांच नहीं होने से जहां रोगी सामने नहीं आ रहे वहीं मौतें भी हो रही हैं। इन सबके बीच शनिवार को मृतका सहित सात नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो की रेलवे स्टेशन पर हुई जांच के बाद बीमारी की पुष्टि हुई। पीबीएम में भर्ती झुंझुनू और हनुमानगढ़ के एक-एक रोगी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। नए पॉजिटिव रोगियों में नोखा रोड, कथूरिया कॉलोनी के एक-एक वाशिंदे शामिल हैं।
लगातार रोगी रिपोर्ट होने से एक बार फिर कोविड का प्रकोप गहराने की आशंका खड़ी हो गई है। इन नए रोगियों सहित बीकानेर में मार्च महीने में ही लगभग 40 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। गनीमत यह है कि अधिकांश की हालत ऐसी नहीं कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पडृे। इसके साथ ही ज्यादातर रोगी बाहरी जिलों के होने से स्वास्थ्य विभाग इसे जिले की रिपोर्ट में शामिल नहीं कर रहा है।
पॉजिटिव मृतका का कॉर्निया ट्रांसप्लांट नहीं होगा : पीबीएम नेत्ररोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.जयश्री मुरली मनोहर का कहना है, कॉर्निया लेने गए रेजीडेंट डॉक्टर्स की भी स्क्रीनिंग कर जांच करवाएंगे। मृतका की उम्र ज्यादा होने से उनका कॉर्निया काम नहीं आएगा। वैसे भी किसी पॉजिटिव मृतक का कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए नहीं ले सकते हैं।
लापरवाही का पोस्टर- ये बे-मास्क चेहरे कोरोना को न्योता दे रहे
कोरोना फिर वापस लौटने लगा है। महाराष्ट्र और पंजाब में लॉकडाउन की नौबत आ गई है। राजस्थान में भी केस बढऩे लगे हैं। नोखा में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। 6 पॉजिटिव पाए गए। इस महीने 41 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। भास्कर टीम ने शनिवार को शहर के कई इलाकों में घूमकर हालात देखे तो लापरवाही का ये पोस्टर तैयार हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26