बीकानेर/ अभी खतरा टला नहीं है, सजगता जरूरी, , आज इतने मरीज हुए रिपोर्ट

बीकानेर/ अभी खतरा टला नहीं है, सजगता जरूरी, , आज इतने मरीज हुए रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर  में   बुधवार  सुबह की सूचि में मात्र 16  पॉजिटिव आये हैं। शाम को 11 पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए। इस तरह आज 27 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले।  मंगलवार  को  कुल 15  पॉजिटिव  सामने आये थे ।  अभी पॉजिटिव कम आ रहें हैं व रीकवर ज्यादा हो रही है। कल  15   पॉजिटिव आये और रिकवरी 49 की हुयी।   परन्तु अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है ,सजगता फिलहाल जरूरी है।  कोरोना संक्रमण के उतार-चढ़ाव में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को आमजन फिलहाल नहीं अपनाए हुए हैं और ना ही जिला एवं पुलिस प्रशासन किसी भी रूप में सख्ती कर रही है।

Join Whatsapp 26