
बीकानेर/ शहर में बढ़ा अपराध, लोगों में भय, पुलिस हुई एक्टिव





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहरी क्षेत्रों में अपराध की जड़े दिन-ब-दिन गहरी होती जा रही हैं। शहरी क्षेत्र में दर्ज होने वाले प्रकरणों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे लोगों में भय है। बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के निर्देश पर रात को पुलिस व टे्रनिंग कर रहे जवान शहर के अनेक इलाकों में गश्त कर रहे है। हथियारबद्व ये जवान पैदल मार्च करते हुए अनेक मुख्य मार्गों से निकल रहे है। इन जवानों ने बताया कि वे करीब पांच से सात किलोमीटर पैदल मार्च कर गतिविधियों पर नजर रखते है। अगर इस दौरान उन्हें किसी पर शक हो तो वे उस व्यक्ति से पूछताछ भी करते है। ट्रेनिंग निकाल रहे जवानों का कहना है कि यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा है। इस गश्त से पुलिसिंग को मजबूत करना ही उनका उद्देश्य है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |