
बीकानेर निगम फेल! आयुक्त को मिला कारण बताओ नोटिस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर नगर निगम अभी तक फैल साबित होता दिख रहा है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। जिसके चलते आमजन को राहत नहीं मिल रही। इसी के चलते आज स्वायत शासन विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने कम पट्टे देने पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश के 10 नगर निगमों के आयुक्त को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें बीकानेर नगर निगम के आयुक्त अभिषेक खन्ना,जयपुर गे्रटर के यज्ञमित्र देव,हेरीटेज के अवधेध मीणा,जोधपुर दक्षिा के अरूण कुमार,दक्षिण के राजेन्द्र सिंह कविया,कोटा उतर के वासुदेव मालावा,दक्षिण के कीर्ति राठोड़,उदयपुर के हिम्मत सिंह,अजमेर के देवेन्द्र कुमार,भरतपुर के कमलराम मीणा भी शामिल है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |