बीकानेर : चहेती तीन फर्मों के नाम हुआ ठेका निरस्त, अब नये सिरे से होगा टेंडर - Khulasa Online

बीकानेर : चहेती तीन फर्मों के नाम हुआ ठेका निरस्त, अब नये सिरे से होगा टेंडर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में 144 कार्यबिंदुओं पर तीन फर्मों के नाम हुआ ठेका निरस्त हो गया है। चिकित्सा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने यह आदेश खुश्बू एंटरप्राइजेज की अपील पर दिया है। एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि निविदा संख्या 1/2020-21 के तहत 31 जुलाई को टेंडर हुआ था। पीबीएम प्रशासन ने यह टेंडर अपनी चहेती फर्मों को दिलवाने के लिए फर्मों की योग्यता के पैमाने ही बदल डाले। जहां मानव संसाधन व टर्न ओवर 33 प्रतिशत मांगा जाता रहा है वहीं इसमें तीव्र वृद्धि करते हुए इसे बढ़ाते हुए 70 प्रतिशत कर दिया है। सोनी ने बताया कि परिणामस्वरूप यह ठेका गजेंद्र एंटरप्राइजेज, मारुति कंस्ट्रक्शन व सलीम राजू को मिल गया। जबकि अन्य फर्में अयोग्य साबित हो गई। अनिल सोनी के अनुसार स्थानीय स्तर पर सुनवाई ना होने पर विवाद की अपील की गई। अपील पर सुनवाई व जांच करते हुए शासन सचिव ने इन तीन फर्मों को मिला ठेका खारिज कर दिया है। शासन सचिव ने पीबीएम को पुन: निविदा आमंत्रित कर नये सिरे से टेंडर देने का आदेश दिया है। आदेशानुसार निविदा में भाग लेने हेतु योग्यता का निर्धारण एक कमेटी करेगी। पीबीएम अधीक्षक की अध्यक्षता में बनीं इस कमेटी में एक वित्तीय सलाहकार व दो विभागाध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस कमेटी को पुन: विचार करते हुए योग्यता का निर्धारण इस तरह से करना होगा जिससे अधिक से अधिक फर्में इस निविदा प्रक्रिया में भाग ले सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26