जयपुर/ सेल्स मैनेजर ने चाकू मारकर कॉन्ट्रेक्टर को उतारा मौत के घाट - Khulasa Online जयपुर/ सेल्स मैनेजर ने चाकू मारकर कॉन्ट्रेक्टर को उतारा मौत के घाट - Khulasa Online

जयपुर/ सेल्स मैनेजर ने चाकू मारकर कॉन्ट्रेक्टर को उतारा मौत के घाट

जयपुर/कोटाः राजस्थान के कोटा शहर में दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां मामूली कहासुनी के बाद एक सैल्स मेनेजर ने एक कॉन्ट्रेक्टर को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

मामूली कहासुनी बनी हत्या का कारणः
जानकारी के अनुसार कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के देवाशीष सिटी में रविवार को देवाशीष सिटी टाउनशिप के सैल्स मेनेजर ने मनीष अग्रवाल की टाइल्स के कॉन्ट्रेक्टर मनीष शर्मा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. ये मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वहां मौजूद मनीष शर्मा के भाई और अन्य लोगों ने भी बीच बचाव के लिए वहां आना पड़ा.  वहीं मनीष अग्रवाल ने तेश में कार से चाकू निकालकर कॉन्ट्रेक्टर  मनीष शर्मा के घोंप दिया.  बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष अग्रवाल वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं इलाके में जैसे ही हत्या की सूचना फैली वहां दहशत फैल गई.

पुलिस जुटी मामले की जांच मेंः
उधर मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाएं. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच टाइल्स लगाने के बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा की सेल्समेनजर ने टाइल्स कॉन्ट्रेक्टर की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26