बीकानेर- कलक्टर साब.. इस काम के लोगों को देने पड़ते है पैसे, वीडियो वायरल

बीकानेर- कलक्टर साब.. इस काम के लोगों को देने पड़ते है पैसे, वीडियो वायरल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में बधाई के नाम पर नर्सिंगकर्मी व सफाईकर्मी को पैसे देने पड़ते है। कुछ इसी तरह ही मृत पशु को उठाने के लिए लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। जबकि रियली तो यह है कि नगर निगम के द्वारा नि:शुल्क उठाने की व्यवस्था कर रखी है। इसके बावजूद भी कर्मचारी लोगों से एक मृत पशु उठाने के 700 से 800 रुपए लेते है। कर्मचारियों में किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं है। बैखौफ तरीके से लोगों से पैसे मांग रहे है। ऐसा ही एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कर्मचारी बोल रहा है कि ठेकेदार का कह रखा है कि मृत पशु तब ही उठाया जाएगा जब 700 रुपए दिए जाए। कर्मचारी की इस बात पर तीखे लहजे में प्रार्थी कहता है कि निगम द्वारा नि:शुल्क मृत पशु उठाने की व्यवस्था कर रखी है, आप किस बात के पैसे ले रहो हो ?

इसके बाद कर्मचारी यह कहता नजर आ रहा है कि फिलहाल ठेका किसी का ही नहीं है और पुराना ठेकेदार ही काम करवा है और वो कहते है कि पैसा लिया करो। अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मसले पर जिले के मालिक जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम क्या कार्यवाही करते है ? ऐसे पहले भी कई बार पैसे मांगने का वीडियो सामने आ चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। लेकिन इस बार लोगों को उम्मीद है कि जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम अवश्य ठोस कार्यवाही करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=gAw7jEy_ajI&feature=youtu.be

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |