Gold Silver

बीकानेर कलेक्टर ने दिए निर्देश: चप्पे-चप्पे पर नजर कल‌ और परसो

चाइनीज मांझे के विक्रय और उपयोग पर सादी वर्दी में नजर रखेंगे सिविल डिफेंस और पुलिस के जवान
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अक्षय द्वितीय और अक्षय तृतीया के दौरान चाइनीज मांझे के उपयोग और विक्रय पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से प्रमुख बाजारों पर नजर रखेगी। वहीं पुलिस और सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि सादी वर्दी में भी नियमित गश्त करेंगे तथा इस दौरान यदि कहीं भी चाइनीज मांझा पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आमजन से पतंगबाजी के दौरान किसी भी स्थिति में चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया है।

Join Whatsapp 26