
बीकानेर- विवाद में अधेड़ की बेरहमी से हत्या






खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। देशनोक एसएचओ जगदीशसिंह से मिली जानकारी के अनुसार विवाद में लालूराम की हत्या की गई। केसरदेसर निवासी रामेश्वर, जगदीश, मांगीलाल पर हत्या का आरोप है। खेत की सीमा को लेकर दोनों के बीच विवाद था। आरोपी और मृतक सभी केसरदेसर जाटान के निवासी है।


