बीकानेर/ नाकाबंदी करवाई, बोलेरो में सवार होकर जा रहे दोनों को पकड़ा

बीकानेर/ नाकाबंदी करवाई, बोलेरो में सवार होकर जा रहे दोनों को पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश कुमार यादव के निर्देश पर लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत खाजूवाला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार खाजूवाला राजीव सर्किल चौराहे पर नाकाबंदी में पुलिस ने एक बोलेरो को रूकवाई। जिसमें सवार अनूपढ़ की आदर्श कॉलोनी निवासी रियासत अली पुत्र मोहम्मद सदीक उम्र 20 वर्ष व घड़साना पुलिस थाना की धक्का बस्ती निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र भुराराम मेघवाल उम्र 20 की तलाश ली गई। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व चार कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26