
बीकानेर/ बंदूक व कारतूस के साथ दो युवकों को दबोचा



खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियार के साथ दो युवकों को पांचू पुलिस ने दबोचा हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध बंदूक व कारतूस के साथ पांचू निवासी राकेश पुत्र रामस्वरूप व कुदसू, पांचू निवासी रामरतन पुत्र सीताराम को गिरपतार किया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आरोपी बंदूक व कारतूस कहां से लाए व क्यों लाए ?




