Gold Silver

बीकानेर- षड्यंत्र रचकर दो ट्रकों का सौदा कर दिया खुद बुर्द, आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। षड्यंत्र रचकर योजना बद्ध तरीके से पीडि़तों से दो ट्रकों का सौदा कर बकाया रकम हजम कर ट्रकों को खुर्दबुर्द करने के मामले में नोखा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और दोनों ट्रकों की बरामदगी के भी प्रयास किए जा रहे है।
ट्रकों को खुदबुर्द करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सिकन्दर खां पुत्र हाकम अली निवासी शोभासर तहसील सूजानगढ़ जिला चूरू को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26