
जयश्री राम न कहने पर दाढ़ी काटने का मामला:राहुल बोले- सच्चे रामभक्त ऐसा नहीं कर सकते



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग के जय श्रीराम न कहने पर उसकी पिटाई करने और दाढ़ी काटने के मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। योगी ने राहुल के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम के सच्चे भक्त ऐसा काम नहीं कर सकते। योगी ने जवाब देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख सत्य बोलना है।
योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। यूपी की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।
इससे पहले राहुल गांधी गाजियाबाद की घटना का जिक्र करते हुए योगी पर निशाना साधा था। राहुल ने लिखा- मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज-धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

