
बीकानेर – एडीएम सोनी के पिता का कोरोना से निधन, एक माह पहले माता का भी हुआ था निधन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर एडीएम गुंजन सोनी के पिता के निधन होने की खबर सामने आई है। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि एक माह पहले माता का भी कोरोना से निधन हुआ था। अभी गुंजन सोनी नोहर में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत है।


