
बीकानेर: विद्युत निगम के बाबू को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा






बीकानेर। भ्रष्टचार निरोधक ब्यौर ने सोमवार को परिवादी के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिले के लूणकरनसर तहसील में विद्युत निगम में सहायक अभियंता कार्यालय में बाबू को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक प्रथम मुबारक अली को रंगे हाथों पकड़ा है।


