नगरपालिका में बजट के दौरान चले जमकर लाते घूसे, दो जने गिरफ्तार, पालिका अधिशाषी अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप - Khulasa Online नगरपालिका में बजट के दौरान चले जमकर लाते घूसे, दो जने गिरफ्तार, पालिका अधिशाषी अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप - Khulasa Online

नगरपालिका में बजट के दौरान चले जमकर लाते घूसे, दो जने गिरफ्तार, पालिका अधिशाषी अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की बहुप्रतीक्षित बजट बैठक उम्मीदों के विपरीत चंद मिनिटो में ही निपट गयी और 69 करोड़ से अधिक का बजट पारित किया गया है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में संभावित हंगामे के अनुमान को देखते हुए सख्ती रखी गई और महिला पार्षदों के प्रतिनिधियों को भी प्रवेश नही दिया गया। वही कई पार्षदों ने बैठक करने के तरीकों को अवैध बताते हुए नाराजगी जताई है। पार्षद सोहनलाल ओझा, भाजपा पार्षद जगदीश गुजर्र, रामसिंह राजपुरोहित आदि ने पालिका प्रशाशन पर भारी घोटालों का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। नारेबाजी के दौरान मीटिंग हॉल में 4-5 पार्षद प्रतिनिधियों ने प्रवेश किया तो पालिका प्रशासन ने बैठक के समाप्ति की घोषणा कर दी। बड़ा शर्मनाक दिन रहा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के लिए लगातार विवादों के घेरे में फंसी पालिका में बजट बैठक के दौरान हुए हंगामे के बाद बाहर निकलते ही मारपीट व गालीगलौच भी जमकर हुआ। बात इतनी बढ़ गई की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो जनों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। बैठक के बाद माहौल गर्म देखकर अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने पुलिस को सूचित किया व मौके पर पहुंची पुलिस ने 51 वर्षीय नंदकिशोर नाई व 24 वर्षीय कृष्ण कुमार जांगिड़ को 151 में गिरफ्तार कर लिया। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा के नजदीकी माने जाने वाले नंदकिशोर नाई और पूर्व विधायक किशनाराम नाई के गुट के कृष्णकुमार जांगिड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 में मामला दर्ज किया है। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ हो गई और माहौल में खासी गहमागहमी रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26