बीकानेर/ हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर में बजरी से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, एक गंभीर, मौके पर पुलिस

बीकानेर/ हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर में बजरी से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, एक गंभीर, मौके पर पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर में बजरी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रेफर कर दिया गया। यह घटना एन एच 11 जवाहर नवोदय 220 केवी जीएसएस के बीच की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही गजनेर एसएचओ भजनलाल व सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। खुलासा न्यूज ने गजनेर पुलिस थाने से बातचीत की तो बताया कि हाईवे के किनारे कंटेनर खड़ा था। पीछे से बजरी से भरे ट्रक आया और टक्कर मार दी। गफलत व लापरवाही व तेज स्पीड के चलते बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |