बीकानेर में स्पलेण्डर बाईक निशाने पर, बड़ा सवाल पुलिस के हाथ खाली क्यों ? - Khulasa Online बीकानेर में स्पलेण्डर बाईक निशाने पर, बड़ा सवाल पुलिस के हाथ खाली क्यों ? - Khulasa Online

बीकानेर में स्पलेण्डर बाईक निशाने पर, बड़ा सवाल पुलिस के हाथ खाली क्यों ?

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । सैंकड़ो लोगों की भीड़ के बीच में रामस्नेही कटले में अपने बच्चों के साथ शॉपिंग करने गए युवक की बाईक गायब, दुकान में नोकरी करने वाले युवक की तुलसी हॉस्पिटल के पास से बाइक चोरी, घर के अंदर पार्किंग में खड़ी स्कूटी चोरी, ये सब घटनाएं किसी बड़े शहर की नही बल्कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की है। यहां लगातार चोरों द्वारा दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद यहां भी अब यही जुमला चल पड़ा है कि नजर चुकी ओर माल यारों का। किसी समय मे यह जुमला पुरानी दिल्ली के ठगों के लिए कहा जाता था जिनकी आगे पुलिस भी बेबस थी और आजकल ऐसा ही श्रीडूंगरगढ़ में लग रहा है। जहां पिछली पांच दिनों में छ: बाइक चोरी होने के बाद पुलिस के सामने बडी चुनोती खड़ी हो गयी है। कस्बे में गत मंगलवार सुबह बिग्गाबास के चाँदरतन मूंदड़ा की स्कूटी उसके पडौसी के घर के अंदर से अज्ञात चोर ले गए। इससे पूर्व सोमवार को दिनदहाड़े तुलसी चिकित्सालय के पास दवाई की दुकान पर कार्य करने वाले पवनसिंह भाटी की बाईक भी अज्ञात चोर ने चूरा ली थी। उससे पहले रविवार को मुख्य बाजार में रामस्नेही कटले के आगे से कटले में अपने बच्चों के साथ शॉपिंग करने आये युवक लक्ष्मीनारायण प्रजापत की बाइक भी दिन दहाड़े चोरी कर ली गई थी। इससे पहले शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ से करीब 5 किलोमीटर दूर बीदासर रोड़ पर अपने खेत के गेट के पास बाईक खड़ी करने वाले राजूराम नायक की बाईक भी अज्ञात चोरों ने चुरा ली। उससे पहले गत शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सबसे व्यस्त सड़क घूमचक्कर रोड़ पर आवास फाईनेंस के बाहर खड़ी फाइनेंसकर्मी सुभाष घिंटाला की बाईक भी अज्ञात चोर ने चुरा ली। इससे पहले शुक्रवार सुबह ही कस्बे के बिग्गाबास में जामा मस्जिद के पास के निवासी सुशील कुमार मूंधडा़ की मोटरसाईकिल भी अज्ञात चोर ने घर के आगे से चुरा ली। क्षेत्र में इससे पहले जीप चोरी, मकानों में चोरी की घटनाओं में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। लगातार बढ़ रहे चोरों के आतंक के बीच जनता में रोष बढ़ रहा है ओर क्षेत्र वासी इसके लिए सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है। क्षेत्र के नेता, अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी इस बारे में कितना गम्भीर होते हैं यह ही क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पायेगी।

कुछ सवाल जो मांग रहे हैं जवाब
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बाइक चोरी की सभी सभी घटनाओं का एक ही पैटर्न ओर लगभग एक ही समय होने के कारण बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। क्षेत्र में सभी वारदाते शाम को 4 से 5 बजे के बीच ओर सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच हुई है। बाइक चुराने वाले चोर हेलमेट का प्रयोग करते हैं और इस कारण बाजार के सीसीटीवी कैमरों में भी उनकी कोई पहचान नही आ पा रही। इन चोरो के निशाने पर स्पलैण्डर बाईक ही ज्यादा है। क्षेत्र में चोरी हुई छह बाईकों में से पांच स्पलैण्डर है एवं एक स्कूटी चोरी हुई है। लेकिन क्षेत्र में सबसे बड़ा सवाल यही है कि लगातार हो रही चोरियों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली क्यो है। एक छोटे से कस्बे में पांच दिनों में छह बाईक चोरी जैसी बड़ी घटना के बाद भी एक भी चोरी में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। सभी मामलों में पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच करने के दावे किए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26