
बीकानेर/ सड़क हादसे में 5 वर्षीय बालिका की मौत






– जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जसरासर पुलिस थाना इलाके में बोलेरो कैम्पर ने एक बच्ची को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कुचौर अगुणी में स्थित भोमियाजी मंदिर के पास की बताई जा रही है।
जसरासर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि शनिवार रात को आरजू पुत्री बसंतीलाल उम्र 5 साल निवासी जो भोमियाजी मंदिर के पास खेल रही थी। इसी दौरान बोलेरो कैम्पर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर रामनारायण पुत्र पतराम बिश्नोई निवासी कुचोर ने आरोपी भंवरलाल पुत्र भीखाराम जाति जाट उम्र 47 साल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


