Gold Silver

बीकानेर/ दुकान के आगे जेब से रुपए पार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुकान के आगे से व्यक्ति की जेब से हजारों रूपए पार करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने की है। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इंदौर निवासी मिथुन,राजबाबु,भटु को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बता दे कि परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह घर से साढ़े चौबीस हजार लेकर बाजार घरेलू सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान बाजार में एक दुकान के आगे जब खड़ा था तो उसके रूपए पार हो गए।

Join Whatsapp 26