[t4b-ticker]

बड़ा सडक़ हादसा: लोकपरिवहन की बस पलटी, 11 जने घायल, 3 की हालात गंभीर

बीकानेर। हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है और बीकानेर से रतनगढ़ जा रही बस पलट गई है नौरंगदेसर के पास हाइवें पर तेज रफ्तार में दौड़ती लोक परिववहन की बस ने पलटा खाया है और हादसे में 10 से अधिक सवारियों घायल हो गई है। निजी वाहन, हाइवें एंबुलेंस बीकानेर से आई एंबुलंस से घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि सडक़ पर एक गौवंश के आ जाने पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस गौवंश के ऊपर गिरी जिससे उसके प्राण मौके पर ही चले ही गए। जानकारी के अनुसार 3 जने गंभीर घायल है तथा 8 जने चोटिल हुए। नापासर पुलिस मौके पर है।

Join Whatsapp