Gold Silver

बड़ी खबर: बीकानेर में धारा 144 लागू, आगामी 24 घंटे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा

 पांच या पांच से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित
अफवाहों से रहें सावधान-आपसी सौहार्द बनाएं रखें: जिला कलेक्टर
बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने आदेश जारी कर बीकानेर जिले के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। इसके अनुसार पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे। विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। यह निषेधाज्ञा आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
जिला कलक्टर कलाल ने उदयपुर में हुई घटना के मद्देनजर आमजन से आह्वान किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें तथा आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द और प्रेम बनाए रखें। किसी भी व्यक्ति द्वारा इससे संबंधित वीडियो अथवा सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल नहीं की जाएं तथा जिले में शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने में सभी अपनी भागीदारी निभाएं। वीडियो वायरल किए जाने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित सूचना का वीडियो या मेसेज प्राप्त हुआ है, तो इसे अविलंब डिलीट कर दें।

उदयपुर घटनाक्रम पर ताजा अपडेट: पूरे राजस्थान में 24 घंटे तक बंद रहेगा इंटरनेट, धारा 144 भी रहेगी लागू

जयपुर: उदयपुर घटनाक्रम को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मिल रही है. पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद होगी.आगामी 24 घंटे तक पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद रहेगा. पूरे प्रदेश में धारा 144 भी लागू रहेगी. DGP और ACS होम के साथ बैठक में लिया फैसला हुई. राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में हुई टेलर की नृशंस हत्या में कथित रूप से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा गया.

राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया. उन्होने कहा कि हमने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है. 10 टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया था.राजसमंद उदयपुर जिले का पड़ोसी जिला है.

Join Whatsapp 26