
अलवर रेपकांड से जुड़ी बड़ी खबर : एसपी तेजस्वनी गौतम ने दुष्कर्म जैसी घटना से किया इनकार



खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त अलवर रेपकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एसपी तेजस्वनी गौतमने मीडिया से बातचीत में दुष्कर्म जैसी घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म होने की संभावना नहीं दिखती है। जेके लोन अस्पताल के चिकित्सकों की रिपोर्ट आई है। चिकित्सकों ने प्राइवेट पाट्र्स को इंटेक्ट माना, लेकिन अब भी बड़ा सवाल कि आखिर पुल पर हुआ क्या था। एसपी बोली अभी जांच जारी है। पुलिस अन्य कई एंगल से घटना की जांच कर रही है।
आईजी बोले- हर पहलू से कर रहे हैं जांच
जयपुर रेंज आईजी संजय क्षोत्रिय ने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

