बड़ी खबर: कोरोना संक्रमण एक महिला की मौत, दो नए पॉजिटिव - Khulasa Online बड़ी खबर: कोरोना संक्रमण एक महिला की मौत, दो नए पॉजिटिव - Khulasa Online

बड़ी खबर: कोरोना संक्रमण एक महिला की मौत, दो नए पॉजिटिव

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाली पुष्कर निवासी महिला की मौत हो गई। हालांकि चिकित्सा विभाग ने संक्रमित महिला के दस दिन में नेगेटिव होना मानते हुए फिलहाल कोविड से मौत को दर्ज नहीं किया है। उधर, कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जेएलएन अस्पताल में कोविड पीडि़ता पुष्कर बड़ी बस्ती निवासी 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कोरोना के लक्षण होने पर 10 नवम्बर को महिला का सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां 11 नवम्बर को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। महिला की तबियत खराब होने पर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर महिला ने दम तोड़ दिया।
मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड पॉजिटिव आने के 10 दिन में मरीज को नॉन इफेक्टिव मानते हुए नेगेटिव मान लिया जाता है। अजमेर एवं किशनगढ़ में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज चिह्नित किए गए हैं। नवम्बर माह में अब तक 24 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आ चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26