नाबालिग की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, छात्रा ने आत्महत्या का किया प्रयास - Khulasa Online नाबालिग की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, छात्रा ने आत्महत्या का किया प्रयास - Khulasa Online

नाबालिग की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, छात्रा ने आत्महत्या का किया प्रयास

नागौर। नागौर के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की सरकारी स्कूल में पढऩे वाली 16 साल की स्टूडेंट के फोटो को एडिट कर शेयर करने का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग की फोटो अश्लील तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर की गई। लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेजे गए। पीडि़ता ने अपने साथ पढऩे वाले 2 स्टूडेंट्स पर ही आरोप लगाए हैं।
दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। जो अश्लील फोटो के जरिए लगातार पीडि़ता को ब्लैकमेल कर छेडख़ानी का प्रयास भी कर रहे थे। परेशान होकर 2 दिन पहले पीडि़ता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। फिर रोने लगी। मां रोने की आवाज सुनकर पहुंची तो बेटी के कमरे का गेट बंद था। मां ने बाहर से ही आवाज देकर बात की तो नाबालिग ने सुसाइड करने की बात कही। गनीमत रही कि समय रहते उसकी मां ने उसे समझाकर बचा लिया। फिर पीडि़ता ने रोते हुए मां को आपबीती बता दी।
पीडि़ता के पिता ने बताया कि जब वो मामले की शिकायत लेकर मेड़ता रोड थाने पहुंचा तो वहां स्॥ह्र छीतरसिंह ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की। परेशान होकर वो मेड़ता सिटी ष्टह्र ऑफिस पहुंचा। यहां शिकायत पेश की तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, मेड़ता शहर ष्टढ्ढ राजवीरसिंह को मामले कि जांच सौंपी गई है।
सड़क पर आते-जाते अश्लील हरकतें करते हैं दोनों लड़के
मेड़ता पुलिस ने बताया कि जारोड़ा गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि उसकी 16 साल की बेटी 11वीं में कक्षा में पढ़ती है, जिसे पिछले 3 महीने से स्कूल जाते समय उसके साथ ही पढऩे वाले 2 लड़के अश्लील हरकतें कर तंग कर रहे हैं। दोनों लड़कों ने उसकी बेटी की फोटोज को एडिट कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। लोगों को अश्लील मैसेज भेजते हैं। दोनों आरोपी लड़कों ने अपने मोबाइल और लेपटॉप में उसकी बेटी के कई अश्लील फोटो और वीडियो सेव कर रखे हैं। वहीं, इन फोटो को बेटी को दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं। उसके साथ छेडख़ानी कर गलत काम के लिए प्रेशर डाल रहे हैं। इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने दो दिन पहले घर के कमरे को बंद कर लिया। समय रहते उसकी पत्नी को पता चल गया। आखिर बेटी को समझाकर बचा लिया। जब बेटी को प्यार से समझा-बुझाकर परेशानी का पूछा गया। उसने रोते हुए ये आपबीती बताई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26